रेलवे में नौकरी पाना हर व्यक्ति का सपना होता है क्योकि यह नौकरी भविष्य के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है इसमें कई सारी पोस्ट होती है उन्ही में से एक है स्टेशन मास्टर की पोस्ट तो यदि आप स्टेशन मास्टर बनना चाहते है और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि स्टेशन मास्टर कैसे बनते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इसमें हम आपको स्टेशन मास्टर बनने की पूरी जानकारी देंगे तो आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े.
स्टेशन मास्टर कौन होता है?
स्टेशन मास्टर का पद बहुत ही प्रतिष्ठित पद होता है ट्रेनों के परिचालन की जिम्मेदारी और सिग्नल को चलाना, स्टेशन के प्रबंधन का कार्य तथा रेलवे स्टेशन के सभी कार्यों की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर की ही होती है स्टेशन मास्टर को ध्यान रखना होता है कि स्टेशन के सभी कार्य सुचारू रूप से हो रहे है की नहीं यह स्टेशन का प्रभारी अधिकारी होता है.
स्टेशन मास्टर बनने के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?
रेलवे मास्टर बनने के लिए उम्मीदवार में निम्नलिखत योग्यता होनी चाहिए
शैक्षणिक योग्यता–स्टेशन मास्टर बनने के लिए उम्मीदवार का 12वी पास करना आवश्यक है आप 12वी चाहे जिस स्ट्रीम से पास कर सकते है उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी ग्रेजुएशन अनिवार्य है बिना स्नातक किये आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए इसके लिए आपको कंप्यूटर कोर्स करना पड़ेगा.
यह भी पढ़े: रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बनें?
उम्र–सीमा –स्टेशनमास्टर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट तथा SC/ST वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
स्टेशन मास्टर कैसे बने?
स्टेशन मास्टर बनने के लिए उम्मीदवार को सभी पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा उसके बाद RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा आवेदन के बाद आपका कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन रिटेन एग्जाम (CBT) होगा सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होती है उसके बाद मुख्य परीक्षा होती हैं ये परीक्षा पास कर लेने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है मेडिकल के बाद चुने हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप स्टेशन मास्टर की पोस्ट ज्वाइन कर सकते है.
स्टेशन मास्टर बनने की आवेदन प्रक्रिया
स्टेशन मास्टर की पोस्ट के आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी आवेदन हो जाने के बाद आपको परीक्षा तिथि का इन्तजार करना होगा समय-समय पर चेक करते रहना होगा जब तिथि पता चल जाये तो उसी दिन एग्जाम में बैठना होगा.
स्टेशन मास्टर का परीक्षा पैटर्न
स्टेशन मास्टर बनने के लिए RRB के द्वारा आयोजित तीन चरणों की परीक्षा पास करनी होती है जिसमे सबसे पहले प्रिलिमिनरी एग्जाम, फिर मेंस एग्जाम तथा अंत में मेडिकल टेस्ट होता है इन सभी को पास करके आप स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्त हो सकते है.
प्रिलिमिनरी एग्जाम(CBT)
आवेदन करने के बाद आपकी प्रारम्भिक परीक्षा होती है यह परीक्षा ऑनलाइन होती है जो 90 मिनट में देनी होती है इसमें GK, मैथ, इंग्लिश, और जनरल इंटेलिजेंस के प्रश्न पूछे जाते है जो 100 अंको के होते है यह पेपर ऑब्जेक्टिव होता है.
मेंस एग्जाम (CBT)
प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मेंस एग्जाम देना होता है यह परीक्षा एक प्रकार से कंप्यूटर टाइपिंग स्किल होता है जिसमे 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाते है इसे 1 घंटे 30 मिनट में हल करना होता है.
मेडिकल टेस्ट
प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपकी शारीरिक और मानसिक जाँच की जाती हैइसमें आपका वजन, रोगों की जाँच, हाईट, आँखों की जाँच होती है.
यह भी पढ़े: तहसीलदार कैसे बनें?
इन सब टेस्ट में यदि पास हो जाते है तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप स्टेशन मास्टर के तौर पर कार्य कर सकते है
स्टेशन मास्टर का वेतन कितना होता है?
स्टेशन मास्टर बनने के बाद आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है जिसमे सैलरी के अलावां अन्य सुविधाएँ जैसे – आवास, मुफ्त यात्रा, पानी की सुविधा आदि भी दी जाती है एक स्टेशन मास्टर का मासिक वेतन लगभग 35000 रुपये से लेकर 45000 रुपये तक होता है हर सरकारी नौकरी की तरह इसमें भी आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है.
आज आपने क्या सीखा?
उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसमें हमने आपको स्टेशन मास्टर कैसे बने, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, परीक्षा पैटर्न और सैलरी के बारे में बताया है यदि आपको ऐसे ही किसी और विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है.