पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें? | Police Constable Kaise bane in Hindi

हर किसी का सपना होता है कि उसे सरकारी नौकरी मिले और हर व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है किन्तु परिश्रम के साथ सही जानकारी भी जरुरी है यदि आप पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े इसमें आपको, पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? इसकी योग्यता क्या होनी चाहिए? सैलरी, प्रमोशन आदि के बबरे में जानकारी देंगे.

पुलिस कांस्टेबल क्या होता है?

Police Constable Kaise bane in Hindi
Police Constable Kaise bane in Hindi

पुलिस विभाग बहुत बड़ा विभाग है और इसमें बहुत सी पोस्ट होती है पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाली सबसे प्राइमरी पोस्ट पुलिस कांस्टेबल की होती है इसे सिपाही कहते है यह पोस्ट महिला और पुरुष दोनों के लिए होती है कांस्टेबल के ऊपर हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और फिर हायर पोस्ट आती है ज्यादातर पुलिस विभाग में दौड़ भाग का काम कांस्टेबल ही करते है.

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

पुलिस कांस्टेबल के आवेदन के लिए उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यतायें होनी चाहिए जो इस प्रकार है –

  • आपको 12वी किसी भी स्ट्रीम में पास करनी होगी यदि आपके 33% मार्क्स है तब भी आप आवेदन कर सकते है.
  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 वर्ष पुरुष और 18 से 25 वर्ष महिला (सामान्य जाति के लिए)के बीच होनी चाहिए जनरल के अलावा अन्य के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है.
  • वजन लम्बाई के अनुपात में होना चाहिए.
  • किसी भी प्रकार की बड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए.
  • महिलाओ की लम्बाई 152 सेमी तथा पुरुषो की 168 सेंमी होनी चाहिये.

पुलिस कांस्टेबल का सिलेक्शन प्रोसेस क्या रखी गयी है?

सबसे पहले आवेदन करना होगा और फिर उसके बाद पुलिस कांस्टेबल का सिलेक्शन प्रोसेस जो तीन चरणों में बांटा गया है पहला रिटेन एग्जाम, दूसरा फिजिकल टेस्ट और तीसरा मेडिकल टेस्ट.

यह भी पढ़े: रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बनें?

रिटेन एग्जाम

यह परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमे 300 प्रश्न पूछे जाते है जिसमें GK से 38 प्रश्न (76 अंक ), हिंदी से 37 प्रश्न (74 अंक) नुमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी 38 प्रश्न (76 अंक),  mentalaptitude ,IQ ,reasoningability 37 प्रश्न (74 अंक) के  प्रश्न पूछे जाते है इसमें ½ की माइनस मार्किंग होती है.

फिजिकल फिटनेस

इसमें महिला उम्मीदवार के लिए 5 किमी की दौड़ 35 मिनट में और पुरुषो के लिए 25 मिनट पूरा करना अनिवार्य है जो इस टेस्ट को पास कर लेते है इसके बाद उनके सीने की माप होती है जो सिर्फ पुरुषो के लिए होती है.

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन

इस चरण में आपके सभी प्रकार के ओरिजिनल प्रमाण पत्रों की बारीकी से जाँच होती है.

मेडिकल टेस्ट

उपर्युक्त सभी प्रकार के टेस्ट पास कर लेने के बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होता है इस टेस्ट में आपके आँखों की जांच, कानो की जाँच, आवाज, तथा ब्लड गुप की जाँच की जाती है और यह भी देखा जाता है कि आपका कोई अंग क्षतिग्रस्त तो नहीं है, यदि किसी अंग में कोई भी खराबी होती है तो आपकी भर्ती नहीं होगी आँखों की नज़र 6/6 होनी चाहिए यदि आप पूर्णता स्वस्थ है तभी आपको आगे के प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है.

नियुक्ति इन सभी टेस्ट को पास कर लेने के बाद आपकी नियुक्ति कांस्टेबल पद पर हो जाती है.

पुलिस कांस्टेबल के लिए एग्जाम पैटर्न क्या है

यह परीक्षा लिखित यानि ऑफलाइन होती है|यह परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमे 300 प्रश्न पूछे जाते है| जिसमें GK से 38 प्रश्न (76 अंक ), हिंदी से 37 प्रश्न (74 अंक),  नुमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी 38 प्रश्न (76 अंक),  mentalaptitude,IQ,reasoningability37 प्रश्न (74 अंक) के  प्रश्न पूछे जाते है| इसमें 1/2  की माइनस मार्किंग होती है|

पुलिस कांस्टेबल के कार्य क्या है?

यदि कोई व्यक्ति कांस्टेबल पद पर नियुक्त होता है तो उसको निम्नलिखित कार्य करने पड़ते है-

  • किसी भी प्रकार की जाँच में सहयोग देना
  • थाने तथा ग्राउंड पर ड्यूटी करना
  • कैदियों की निगरानी करना तथा पेशी के समय कोर्ट में ड्यूटी देना
  • पेट्रोलिंग में ड्यूटी करना और उच्च अधिकारयों के वाहन चालक के रूप में कार्य करना
  • उच्च अधिकारियो के द्वारा दिए गए कार्य को करना
  • किसी बड़े जुलूस की भगदड़ को शांत कराना और व्तावस्था देखना.

पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आपको अच्छा खासा सैलारी पैकेज दिया जाता है कांस्टेबल के पद के लिए सरकार 28000 से 40000 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलता है ये सैलरी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है.

पुलिस कांस्टेबल का प्रमोशन प्रक्रिया किस पद पर होता है?

पुलिस में समय-समय पर प्रमोशन की प्रक्रिया होती रहती है जिससे निम्न पद पर नियुक्त व्यक्ति उच्च पद पर नियुक्त किया जाता है कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल फिर ASI, इसके बाद SI और फिर सर्कल इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाता है इसमें पद के साथ सैलरी भी बढ़ती है.

यह भी पढ़े: 10th के बाद बैंक मैनेजर कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

आज के इस लेख में कांस्टेबल क्या है, इसका सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, योग्यता क्या होनी चाहिए, एग्जाम पैटर्न, इसके कार्य तथा सैलरी कितनी मिलती है इस विषय में बताया गया है यदि आपको ये लेख पसंद आया और आप ऐसे ही और विषयो के बारे में जनना चाहते है तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *