Notepad kya hai in Hindi: नोटपैड क्या है?

आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ने नोटपैड का नाम तो सुना ही होगा लेकिन उन्हें नहीं पता होता है की नोटपैड क्या होता है तो आज हम बात करने वाले हैं नोटपैड के बारे में, जैसे की नोटपैड क्या होता है नोटपैड को किसने बनाया है इसका इस्तेमाल कहाँ कहाँ पर और कैसे किया जाता है इसके अलावा अन्य सभी जानकारियां, तो अगर आप भी नोटपैड के बारे में सभी जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोटपैड से संबंधित पूरी जानकारी देंगे.

नोटपैड क्या होता है? (What Is Notepad in Hindi)

Notepad kya hai in hindi
Notepad kya hai in hindi

नोटपैड एक सामान्य टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा विकसित किया गया है नोट यूजर को प्लेन टैक्स्ट फाइल को खोलने में पढ़ने में तथा उसे बनाने में मदद करता है नोटपैड में बनी टेक्स्ट फाइल को txt एक्स्टेन्शन से सेव किया जाता है नोटपैड विंडो 10 और विंडो 7 जैसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने संस्करण में मुख्य रूप से समान दिखाई देता है और वो काम करता है परंतु अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐप्लिकेशन अलग अलग वर्जन के कारण इसके खुलने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है.

यह भी पढ़े: DM vs ADM vs SDM किसके पास ज्यादा पावर होती है?

नोटपैड की हिस्ट्री क्या है?

नोटपैड को Mr. Richard Brodie ने बनाया था इसे पहली बार सन् 1983 में रिलीज किया गया था नोटपैड में आप बोल्ड, इटालिक फॉण्ट साइज़ का यूज कर सकते हैं या सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंदर ही आता है यह पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट विंडो कंप्यूटर में रहता है इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करने की आवश्यकता आपको नहीं होती.

नोटपैड के फीचर्स क्या है?

नोटपैड के बहुत सारे फीचर्स होते हैं और यह काफी समय से उपयोग में लाए जा रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा नोटपैड कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं ये आपको जानना जरूरी है.

बैकस्पेस की

नोटपैड भी आप एक साथ शॉर्टकट कंट्रोल बैकस्पेस का उपयोग करके अपने द्वारा लिखे गए या फिर दर्ज किए गए पिछले शब्दों को हटा सकते हैं.

स्टेटस बॉर

ये नोटपैड स्क्रीन के सबसे नीचे दिखाई देता है जो उपयोग में आने वाली टेक्स्ट फाइल की अंतिम पंक्ति सभी को प्रदर्शित करता है मतलब इसमें आप पेंज का जूमिंग स्तर बढ़ा सकते हैं कॉलम लाइन्स नंबर को बढ़ा सकते हैं और उसकी जानकारी भी आप प्राप्त कर सकते हैं हालांकि टेक्स्ट बॉर बाई डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम होता है.

यह भी पढ़े: SSC MTS ki taiyari kaise kare in hindi: एसएससी एमटीएस क्या होता है?

टेक्स्ट जूमिंग

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोटपैड में टेक्स्ट  कू ज़ूम करने के लिए विकल्प भी जोड़े गए ताकि उपयोगकर्ता अपनी आश्यकता के अनुसार टेक्स्ट का लेआउट बना सके और उसे बदल सके जो आपको नोटपैड के स्टेटस बार में दिखाई देगा आप इस विकल्प के द्वारा तब तक टैक्स बदल सकते हैं जब तक आपको पसंदीदा ज़ूम स्तर न मिल जाये.

मेनूबार

ये सबसे इम्पोर्टेन्ट माना जाता है यह नोटपैड का सबसे महत्वपूर्ण उपयोगी भाग होता है जिसके द्वारा नोटपैड में सारी एडिटिंग की जाती है मेनूबार टाइटल बार के ठीक नीचे होता है जिसमें आपको बहुत सारे विकल्प दिए होते है जैसे की फाइल, एडिट, फॉर्मेट, व्यू, इत्यादि.

नोटपैड का उपयोग क्या है?

नोटपैड का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है और नोटपैड के बहुत सारे उपयोग है नोटपैड उपयोग आप वेब पेज क्रियेट करने के लिए कर सकते हैं अपलोड पेज का इस्तेमाल डायरी के रूप में भी कर सकते हैं नोटपैड का इस्तेमाल करके पढ़ाई के दौरान आप नोट्स तैयार कर सकते हैं नोटपैड का इस्तेमाल टैक्स्ट फाइल कंप्लीट करने के लिए किया जाता है नोटपैड काफी लंबे समय से कंप्यूटर और लैपटॉप उपयोगकर्ताओं के आसपास रहा है.

साथ ही सिंपल राइटिंग और एचटीएमएल लिखने के लिए उपयोगी डेस्कटॉप बना हुआ है अक्सर छोटे व साधारण टेक्स्ट लिखने के लिए आपको बस इतना ही चाहिए होता है यदि आपको साधारण टेक्स्ट से अधिक की आवश्यकता है तो आप एमएस ऑफिस का उपयोग कर सकते हैं एमएस ऑफिस आसान शब्दों में कहें तो नोटपैड के साथ एक सामान्य टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम के रूप में विण्डोज़ के हर संस्करण में सम्मिलित होता है.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको नोटपैड से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका नोटपैड से संबंधित या किसी अन्य टॉपिक से संबंधित कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *