10th के बाद बैंक मैनेजर कैसे बनें? | Bank Manager kaise bane After 10th

आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है वो बैंक मैनेजर के पद पर जॉब पाए लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन नहीं होती है जैसा कि बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए भर्ती प्रक्रिया क्या है भर्ती के लिए कैसे पता करेगा और एक बैंक मैनेजर को कितनी सैलरी दी जाती है आदि तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैंक मैनेजर बनने से संबंधित पूरी जानकारी देंगे.

बैंक मैनेजर कौन होता है?

बैंक मैनेजर किसी भी शाखा का सबसे पहला और सबसे जिम्मेदार कर्मचारी होता है जो उस बैंक के सभी कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है अगर बैंक में किसी तरह की कोई गड़बड़ी होती है तो सबसे पहले बैंक मैनेजर से पूछ्ताछ की जाती है किसी भी बैंक में बैंक मैनेजर की डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है बैंक में पहले से ही कार्य कर रहे किसी कर्मचारी को ही उसकी नॉलेज उसकी एक्सपिरियंस और काम के अनुसार उसे बैंक मैनेजर बनाया जाता है.

Bank Manager kaise bane After 10th
Bank Manager kaise bane After 10th

इस प्रोसेस में सबसे पहले कैंडिडेट की बैंक में पीओ की पोस्ट पर भर्ती होती है जिसे हम प्रोबेशनरी ऑफिसर भी कहते हैं इस पद पर 3 से 5 साल कार्य करने के बाद उसकी स्केल, उसके काम और एक्सपिरियंस के आधार पर उसे असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए प्रोमोट किया जाता है फिर इस पद पर कार्य करने के बाद उन्हें बैंक मैनेजर की पोस्ट पर प्रोमोट कर दिया जाता है.

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

बैंक मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले बैंक पीओ के एग्जाम के लिए तैयारी करनी होगी सरकारी बैंक में आइबीपीएस पीओ, एसबीआई बैंक के लिए एसबीआइ पीओ एग्जाम कंडक्ट करता है जबकि प्राइवेट बैंको में सीधा बैंको की तरफ से ही एग्जाम कन्डक्ट किया जाता है तो बैंक पीओ के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन में 60% नंबर से पास होना जरूरी है इसमें ये है बिलकुल भी मैटर नहीं करता है कि कैंडिडेट ने किस सब्जेक्ट से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है.

यह भी पढ़े: दरोगा का प्रमोशन कहा तक होता है और वेतन कितना मिलेगा

अगर आपने अपने 10th क्लास कंप्लीट कर ली है चाहे वह किसी भी सब्जेक्ट से कंप्लीट की है कोई मैटर नहीं करता है इसके बाद अब आपको अपनी 11th, 12th क्लास कंप्लीट करनी होगी 11th और 12th में भी आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं?

किन बैंक पीओ की एग्जाम के लिए आपकी इंग्लिश मैथ और रीज़निंग अच्छी होनी चाहिए तो अगर आप अपनी 12th को पीसीएम से कंप्लीट करते हैं तो इसमें आपको हेल्प मिल सकती है और अगर आपने अपनी 12th कंप्लीट कर ली है तो अब आप बीएससी, बीकॉम, बीटेक आदि किसी भी कोर्स से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन में आपके 60% नंबर आने जरूरी है और ग्रेजुएशन के साथ साथ ही आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं.

बैंक पीओ के सेलेक्शन प्रोसेस में क्या होता है

बैंक पीओ के सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, उसके बाद मुख्य परीक्षा, उसके बाद इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होता है

प्रारंभिक परीक्षा

इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 100 नंबर के होंगे और 1 घंटे का ये पेपर होगा इसमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30 नंबर के 30 प्रश्न, क्वांटिटी ऐप्टिट्यूड के 35 नंबर के 35 प्रश्न और रीज़निंग एबिलिटी के 35 नंबर के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे.

मुख्य परीक्षा

इसमें रीजनिंग और कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड, जनरल अवेयरनेस एंड कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज, डेटा एनालिसिस ऐंड इंटरप्रिटेशन के 157 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 225 नंबर के होंगे इसमें कंप्यूटर ऐप्टिट्यूड के 60 नंबर के 45 स्पष्ट पूछे जाएंगे इंग्लिश लैंग्वेज के 40 नंबर के 35 प्रश्न, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन के 60 नंबर के 35 प्रश्न और लेटर ऐंड एस्से राइटिंग के 25 नंबर के दो प्रश्न पूछे जाते हैं.

इंग्लिश लैंग्वेज

इसमें क्लोज़ टेस्ट, रीडिंग कंप्रेहेंसन, स्पोर्टिंग एरर्स, सेंटेंस इंप्रूवमेंट, सेंटेंस करेक्शन, पैराजंबल्स, फिल इन द ब्लैंक्स, पैरा सेंटेंस, कंप्लीशन टॉपिक से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाएंगे.

क्वांटिटी एबिलिटी

इसमें नंबर सीरिज, डेटा इंटरप्रिटेशन, सिंप्लिफिकेशन अप्प्रोक्सिमेंशन, क्वार्डटिक इक्वेशन, डेटा सुफिसियेंसी, मेंसुरेशन, एवरेज प्रॉफिट एंड लॉस, रेशियो एंड प्रोपोर्शन, वर्क, टाइम एंड एनर्जी, टाइम एंड डिस्टेंस, प्रोबेबिलिटी, रिलेशन, सिंपल एंड कंपाउंड, इंट्रेस्ट, प्रमुटेशन ऐंड कॉम्बिनेशन टॉपिक से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाएंगे.

रीज़निंग एबिलिटी

इसमें सिटिंग अरेंजमेंट, पजल्स, इनक्वालिटीज, स्यलोजिम, इनपुट आउटपुट, डेटा सुफिसियेंसी, ब्लड रिलेशन, ऑर्डर एंड रैंकिंग, अल्फा न्यूमेरिकल सिरीज़, डिस्टैन्स डायरेक्शन, वर्बल रीजनिंग से रिलेटेड प्रश्न आएँगे.

जनरल अवेयरनेस

इसमें करंट अफेयर्स, बैंकिंग अवेयरनेस, जीके अपडेट्स, करेंसीज, इम्पोर्टेंट प्लेस, बुक एंड ऑथर, अवार्ड्स, हेडक्वाटर्स, प्राइम मिनिस्टर स्कीम्स, इम्पोर्टेन्ट डेज़, फाइनेंसियल, बैंकिंग से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाएंगे.

कंप्यूटर नॉलेज

इसमें कीबोर्ड शॉर्टकट्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेर, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्बल रीजनिंग, कंप्यूटर अबप्रिवेंशन, कंप्यूटर हार्डवेयर टूल्स, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, सर्किल्स, सिटिंग अरेंजमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एमएस एक्सेल बेस्ड, शॉर्टकट से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं.

यह भी पढ़े: डीएम और एसएसपी में कौन ज्यादा पॉवरफुल है? 

आज आपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक मैनेजर बनने से संबंधित पूरी जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *