BA Programme vs BA Honours दोनों में कौन सा कोर्स बेहतर है | BA Programme vs BA Honours dono me kaun sa best hai

बहुत सारे स्टूडेंट्स को नहीं समझ में आता है कि बीए प्रोग्राम और बीए ऑनर्स दोनों में क्या अंतर है और इनमे से कौन से कोर्स बेहतर है सरकारी नौकरी पाने के लिए दोनों में से कौन सा कोर्स करना चाहिए और स्टूडेंट्स को इन दोनों कोर्स को लेकर ज्यादातर कन्फ्यूजन रहती है कि इन दोनों में से कौनसा कोर्स किया जाए दोनों कोर्स तीन 3 साल के होते हैं इसलिए आप बीए में ऐडमिशन लेने से पहले बीए प्रोग्राम एंड बीए ऑनर्स दोनों कोर्स के बारे में अच्छे से जान लें.

BA Programme vs BA Honours dono me kaun sa best hai
BA Programme vs BA Honours dono me kaun sa best hai

उसके बाद ही एडमिशन ले तो अगर आप भी इन दोनों कोर्सेज के बारे में इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बीए प्रोग्राम और भी ओनर्स दोनों में से कौन सा कोर्स बेहतर है और उनमें से किसे करने के बाद जल्दी नौकरी मिलेगी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे.

बीए प्रोग्राम एंड बीए ऑनर्स दोनों में से कौन सा कोर्स बेस्ट है?

बीए प्रोग्राम एंड बीर ओनर्स दोनों कोर्स तीन 3 साल के होते हैं यानी की पूरे 3 साल में छह सेमेस्टर होंगे 6 बार पेपर देने होंगे इन दोनों कोर्सों में इस ज्यादातर विषयों का अंतर होता है बीए प्रोग्राम में आप दो विशेष चूज कर सकते हैं यानी की इसमें दो मेन विषयों पर ज्यादा ज़ोर दिया जाता है उसके साथ साथ टोटल पांच विषय पढ़ने होते हैं लेकिन बीए ओनर्स में एक मैंने विषय चुनना होता है उस मेन विषय को ही डीपली पढ़ाया जाएगा उस विषय से रिलेटेड ही अलग अलग किताबें होगी और अलग अलग एग्जाम देने होंगे इसके अलावा इन दोनों कोर्सों में एनवायरनमेंटल स्टडीज़ और एक भाषा का पेपर होता है जो कि तीनों साल में सिर्फ एक बार देना होता है और दोनों कोर्स में इन दोनों का सिलेबस सेम ही रहता है.

बीए प्रोग्राम और बीए ओनर्स में से किसमें ज्यादा नौकरी की अपॉर्च्यूनिटीज होती है?

अगर आपका यूपीएससी की तैयारी करने का विचार है तो बीए ऑनर्स सही रहेगा क्योंकि बीए ऑनर्स में आपको कोई एक सब्जेक्ट को डीपली पढ़ना होता है और आपको पता ही होगा कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा के दौरान दो ऑप्शनल पेपर होते हैं जिसमें आपको अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कोई विषय चुनना होता है और उसी के वे एग्जाम होते हैं तो ऐसे में जिस विषय से आप बीए ऑनर्स करेंगे बाद में उसी विषय को यूपीएससी के ऑप्शनल के रूप में चुन सकते हैं.

यह भी पढ़े: 12th Biology ke baad kya kare: 12th बायोलॉजी के बाद मिलने वाली 10 से ज्यादा नौकरियां

जिससे की आपको बाद में वहाँ पर इससे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी क्योंकि यूपीएससी के ये दोनों ऑप्शनल पेपर 500 नंबर की होते हैं जो की किसी की भी रैंक को बढ़ा सकते हैं और किसी की भी रैंक हो घटा सकते हैं और इसमें हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश या हिंदी विषय काफी पॉपुलर हैं आप यूपीएससी के लिए बीए में ये सब्जेक्ट चुन सकते हैं जिसके बाद अगर एसएससी की तैयारी करने का आपका इरादा है तो बीए प्रोग्राम की ओर जाना सही रहेगा.

क्योंकि एसएससी के एग्जाम में इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और जनरल इंटेलिजेन्स इन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है तो ऐसे में बीए में आप जियोग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, इंग्लिश इनमें से दो विषय मेन सब्जेक्ट के रूप में चुन सकते हैं इससे आपको बाद में एसएससी के एग्जाम के दौरान काफी मदद मिलेगी और अगर आपका बैंकिंग फील्ड की तरफ जाने का इरादा है तो यहाँ भी बीए प्रोग्राम आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि बैंकिंग एग्जाम में इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस तो जरूर आती है.

यह भी पढ़े: BA के बाद MA करे या MBA

तो ऐसे में बीए में जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश विषय चुन सकते हैं अगर टीचिंग लाइन में जाना है तो बीए प्रोग्राम में आप जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और हिंदी या इंग्लिश विशेष चुन सकते हैं क्योंकि टीचिंग के किसी भी एग्जाम में साइंस, इंग्लिश, हिंदी, करंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे ही जाते है तो ऐसे में ये विषय आपके लिए सही रहेगा पुलिस में जाना चाहते हैं तो बीए प्रोग्राम ठीक रहेगा पुलिस में जनरल अवेयरनेस, हिंदी से पूछे जाते हैं ऐसे में जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, हिंदी विषय बीए में लेना सही रहेगा तो ये जो सरकारी नौकरियां होती है मैंने उनके बारे में आपको बताया है आ अपने हिसाब से कोर्स कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीए प्रोग्राम और बीए ऑनर्स दोनों कोर्सों में से कौन सा कोर्स बेहतर है और किसे करने की बाद आपको जल्दी नौकरी मिलेगी इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होंगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *