BA 1st इयर एग्जाम की तैयारी कैसे करें? | BA 1st Year Exam Ki Taiyari Kaise Kare

यदि आप बीए की पढ़ाई कर रहे है और आप जानते है कि BA 1st Year एग्जाम की तैयारी करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर है इस उच्च कोटि के आर्टिकल में हम आपको बीए क्या होता है, बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी करें, बीए में कितने सब्जेक्ट होते है, बीए में सबसे अच्छा विषय कौन सा है और बीए की फीस कितनी होती है, जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बतायेगें.

BA 1st Year Exam Ki Taiyari Kaise Kare
BA 1st Year Exam Ki Taiyari Kaise Kare

BA क्या होता है?

बीए का मतलब बैचलर ऑफ़ आर्ट्सहोता है बीए एक 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री होती है जिसको स्टूडेंट 12वीं पास करने के बाद करते है बीए में इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल और मनोविज्ञान जैसे और भी विषय होते है स्टूडेंट अपनी रूचि और करियर लक्ष्य के अनुसार इनमे से किसी 3 विषय का चुनाव करते है बीए की पढ़ाई पूरा करने के बाद आप शिक्षक, लेखक, पत्रकार, वकील, शोधकर्ता, सरकारी अधिकारी और बैंकर के रूप में अपना भविष्य बना सकते है.

BSC MLT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी

BA 1st इयर में परीक्षा की तैयारी कैसे करें.

निम्नलिखित कदमों का पालन करके आप उच्च कोटि की बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

  • बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी के लिए आपको इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझना होगा.
  • बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी के लिए आपको एक परफेक्ट स्टडी प्लान बनाना होगा आपको अपने उस स्टडी प्लान के अनुसार ही बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी करनी होगी.
  • बीए 1st इयर एग्जाम की पढ़ाई करते समय आपको महत्वपूर्ण चीजों का एक बढ़िया नोट्स बनाना चाहिए समय समय पर आपको उस नोट का रिवीजन करते रहना चाहिए.
  • बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी के लिए आपको एक परफेक्ट स्टडी मटेरिकल जैसे हैड्स नोट, बुक और आनलाइन रिसोर्स का उपयोग करना चाहिए.
  • बीए 1st इयर एग्जाम की तरीके से तैयारी करने के लिए आपको इसके प्रीवियस ईयर के सवालों को हल करना चाहिए ऐसा करने से आपको एक आईडिया मिलेगा की आखिर सवाल किस तरह से और किस विषय से ज्यादा आ रहें है.
  • बीए 1st इयर की पढ़ाई करते समय आपको एक समय में एक ही विषय की पढ़ाई करनी चाहिए एक समय में एक ही विषय की पढ़ाई करके आप उस विषय को बेहतर समझ पायेगें.
  • आपको हर रोज एक माक टेस्ट देना चाहिए माक टेस्ट देने से आपकी तैयारी का एक आईडिया मिलता है.
  • बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी करते समय आपको 7-8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी है इसके साथ साथ आप स्वस्थ आहार लेने से आपके ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता बढ़ती है.
  • बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी करते समय यदि आपको कोई दिक्कत आती हो तो आप अपने टीचर, सीनियर्स और क्लासमेट से सहायता ले सकते है.
  • बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी करते समय आप नियमित रूप से व्यायाम करें और अपने पसंदीदा गतिविधियों में समय दें.

BA में कितने सब्जेक्ट होते है?

बीए में बहुत सारे सब्जेक्ट होते है स्टूडेंट अपनी रूचि के हिसाब से बीए में 3 सब्जेक्ट का चुनाव कर सकता है बीए के कुछ महत्वपूर्ण विषयों को हम यहाँ शेयर करेंगे.

NEET में कितने मार्क्स चाहिए गवर्नमेंट कॉलेज के लिए?

  • हिंदी
  • इतिहास
  • अंग्रेजी
  • समाजशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • दर्शनशास्त्र
  • साहित्य
  • भाषाविज्ञान
  • कला
  • संगीत

BA में सबसे अच्छा विषय कौन सा है?

बीए में सबसे अच्छा विषय कोई नही है, स्टूडेंट अपनी रूचि और भविष्य लक्ष्य के अनुसार विषय का चुनाव करते है बीए के कुछ लोकप्रिय विषय को हम यहाँ शेयर करेंगे.

  • समाजशास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • भूगोल
  • अंग्रेजी
  • मनोविज्ञान
  • दर्शनशास्त्र
  • हिंदी

BA 1st इयर में कितने पेपर होते है?

बीए 1st इयर में मुख्य रूप से 6 पेपर होते है इनमे से 3 पेपर उस मुख्य विषय के होते है जिसका आपने एडमिशन लेते समय चुनाव किया हुआ होता है इसके साथ साथ 3 वैकल्पिक विषय के पेपर भी होते है.

लड़कियों के लिए 12वीं साइंस के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन

BA की फीस कितनी होती है

बीए की फीस हर एक कॉलेज में अलग अलग होती है सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है वही प्राइवेट कॉलेज में फीस कुछ ज्यादा होती है सरकारी कॉलेज में बीए की औसतन फीस रु 3000- रु 25000 तक हो सकती है वही प्राइवेट कॉलेज में बीए की फीस रु20000- रु 40000 तक हो सकती है.

BA करने के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

बीए करने के बाद कई से नौकरियां मिल सकती है बीए करने के बाद मिलने वाली कुछ महत्वपूर्ण नौकरियों को हम यहाँ पर बतायेंगे.

  • लेखक
  • पत्रकार
  • पटवारी की नौकरी
  • शिक्षक
  • शोधकर्ता
  • कृषि विकास में नौकरी
  • ग्राम विकास अधिकारी
  • रेलवे लोको पायलट
  • एलआईसी आफिस
  • यूपीएससी टेक्नीशियन
  • एसडीओ अधिकारी
  • बीडीओ अधिकारी
  • सब इंस्पेक्टर
  • इनकम टैक्स अधिकारी

12th के बाद DMLT कोर्स कैसे करे?

निष्कर्ष :

मुझे आशा है कि बीए 1st इयर एग्जाम की तैयारी कैसे करें से रिलेटेड जानकारी पसंद आयी होगी इसी तरह की और भी सब्जेक्ट से रिलेटेड जानकारी के लिए कामेंट में जरुर बताये.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *