BA के बाद MA करे या MBA | BA ke baad MA Kare ya MBA

0
BA ke baad MA Kare ya MBA

BA ke baad MA Kare ya MBA

आज के टाइम में ज्यादातर स्टूडेंट्स बीए करने के बाद सोचते हैं कि वो एमए करें या एमबीए, उन्हें समझ में नहीं आता है कौन सा कोर्स उनके लिए बेहतर रहेगा और किसे करने के बाद उन्हें अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटीज मिल सकती है वो अच्छी इनकम कमा सकते हैं तो अगर आप भी ये सोच रहे हैं तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी देते हैं और आपको बताते है कि बीए के बाद आप एमए करें या एमबीए और कौन सा आपके लिए बेहतर रहेगा तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

बीए के बाद एमए करें या एमबीए?

सबसे पहले आपको बीए करने के बाद तो ये सोचना होगा कि आखिर बीए करने के बाद आप क्या करना चाहते हो आपको सरकारी नौकरी की तरफ जाना है या प्राइवेट नौकरी करनी है या ऐसे ही अपनी पढ़ाई को आगे कंटिन्यू रखना है इन सभी बातों पर ही डिपेंड करता है कि आपको एमए करना चाहिए या एमबीए तो अगर आपको सरकारी नौकरी करनी है आप बीए के साथ साथ किसी सरकारी नौकरी की प्रिपरेशन कर रहे हैं तो एमए आपके लिए सही रहेगा पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश या हिंदी विषयों से आप एमए कर लीजिये सही रहेगा.

BA ke baad MA Kare ya MBA
BA ke baad MA Kare ya MBA

लेकिन अगर आपको प्राइवेट नौकरी करनी है किसी कंपनी में किसी ऑर्गेनाइजेशन में आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एमबीएस सही रहेगा फाइनेन्स, मार्केटिंग, हचआर, आईएस से आप एमबीए कर लीजिये सही रहेगा लेकिन अगर ऐसे ही आपको सिर्फ अपनी पढ़ाई आगे कंटिन्यू रखनी है आपको कोई आसान सा कोर्स करना है तो इन दोनों में एमए करना सही रहेगा क्योंकि एसए एमबीए से आसान होता है.

यह भी पढ़े: 12th Biology ke baad kya kare: 12th बायोलॉजी के बाद मिलने वाली 10 से ज्यादा नौकरियां

अब सीधे नौकरी की बात करते हैं जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा आपको बता दें कि अगर आपको पुलिस विभाग में जाना है तो एमए करना सही रहेगा, सरकारी टीचर बनना है तो भी एमए सही रहेगा वैसे एमबीए करके भी आप बड़े बड़े कॉलेजों में प्राइवेट टीचर बन सकते हैं सरकारी बैंक में नौकरी करनी है तो एमए करना सही रहेगा वैसे एमबीए फाइनैंस से करने के बाद भी आप प्राइवेट बैंक में अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं आपको मार्केटिंग फील्ड में जाना है या अपना बिज़नेस शुरू करना है तो भी एमबीए की तरफ जाना आपके लिए सही रहेगा.

एमए और एमबीए में क्या अंतर है?

एमए और एमबीए दोनों दो 2 साल के कोर्स है दोनों में चार चार सेमेस्टर होते हैं लेकिन एमबीए कोर्स का खर्चा में से बहुत ज्यादा होता है एमए में जहाँ 2 साल का खर्चा 40,000 से 70,000 रूपये के बीच में आता है वहीं एमबीए का 2 साल का खर्चा 1,00,000 से 3,00,000 रूपये के बीच में आता है वैसे आपको बता दूँ कि एमबीए करने के बाद आपको जल्दी से नौकरी मिल जाएगी लेकिन एमए करने के बाद ऐसा नहीं होता इसे करने के बाद या तो आपको सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करनी होगी या फिर आपको नौकरी के लिए कोई और डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना पड़ेगा तब जाकर आपको नौकरी मिलेगी तो इन दोनों कोर्स के बीच में जो भी अंतर है वो मैंने आपको बता दिया है आपको जो कोर्स सही लगे आप उसे कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: BA ke baad nursing course kaise kare: BA के बाद Nursing Course कैसे करें? किसमे ज्यादा वेतन मिलेगा

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीए के बाद एमए करेंगे एमबीए से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है आप किसी और कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *