टैली क्या है? | टैली का फुल फॉर्म क्या होता है?

आज के टाइम में बहुत सारे कोर्स ऐसे हो गए हैं जिन्हें करने के बाद आप एक अच्छी जॉब पा सकते हैं जिस पद पर आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है उन्हें कई सारे कोर्सेज में से एक टैली का कोर्स, टेली कोर्स करने के बाद आप अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं तो आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो टैली कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी.

यह भी पढ़े: DM vs ADM vs SDM किसके पास ज्यादा पावर होती है?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको टैली कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे टैली क्या है टैली कोर्स करने के लिए फीस कितनी पड़ती है इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए टैली कोर्स करने के बाद आप कौन कौन से पद पर जॉब पा सकते हैं आदि तो अगर आप भी टैली कोर्स के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

tally kya hai hindi
tally kya hai hindi

टैली का फुल फॉर्म क्या होता है?

टैली का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yards होता है और जैसे की हमने आपको बताया कि टैली एक सॉफ्टवेयर है तो सॉफ्टवेयर की अलग अलग समय में अलग अलग वर्जन आये हुए हैं सबसे पहला टैली 4.5, दूसरा टैली 5.4, तीसरा टैली 6.3, चौथा टैली 7.2, पांचवा टैली 8.1 छठवां टैली 9, उसके बाद आया सातवाँ टैली ERP 9, और अभी जो लेटेस्ट वर्जन है वो है TallyPrime.

टैली कोर्स क्या है?

टैली एक सॉफ्टवेयर पैकेज हैं टैली में जमा की गई राशि निकाली गई राशि उस खाते की पूर्ण जानकारी के साथ साथ डिस्क्रिप्शन की भी एंट्री की जाती है बैंको में या फिर किसी बिज़नेस में पैसों के लेनदेन के हिसाब किताब रखने की प्रोसिस को अकाउंटिंग कहते हैं और अकाउंटिंग कार्य में टैली का उपयोग किया जाता है यदि एक लाइन में टैली को परिभाषित करें तो कहेंगे कि टैली एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जिससे उपयोगकर्ताओं द्वारा खाता की रिकॉर्ड हिसाब किताब करने और उसकी व्यवस्था करने के लिए उपयोग किया जाता है.

यह भी पढ़े: SSC MTS ki taiyari kaise kare in hindi: एसएससी एमटीएस क्या होता है?

टैली सॉफ्टवेयर की डिमांड भारत में जीएसटी आने के बाद बहुत तेजी से बढ़ी है किसी भी कंपनी के अकाउंटिंग का काम टैली सॉफ्टवेयर के जरिए ही किया जाता है जिसमें कंपनी अकाउंट्स का रिकॉर्ड तैयार करना, डाटा की व्यवस्थापन अथवा मेंटेन करना, कंपनी के डेटा को सुरक्षित रखना, जीएसटी रिटर्न भरना ये सभी कार्य टैली सॉफ्टवेयर के द्वारा किए जाते हैं साथ ही यह सिस्टम में गलत डेटा रिकॉर्ड होने से भी बचाता है.

टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

जैसा की आप जानते हैं कि टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो एक कंप्यूटर कोर्स हैं जिसमें आप बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते हैं तो यदि आप टैली  कोर्स करते हैं तो आपको इस कोर्स के अंदर अकाउंटटिंग फन्डामेंटल, अकाउंट मेंटेन, क्रियेट इन्वेंट्री, अकाउंटिंग वाउचर, अकाउंटिंग ऑफ बिल, बजट्स एंड कंट्रोल, सिक्युरिटी कंट्रोल, टैली ऑडिट, बैकअप एंड रिस्टोर, इंटरेस्ट कैलकुलेशन, टैली टू एक्सएल, JPG, PDF और भी इनसे जुड़ी कई सारी विषयों को पढ़ाया जाता है जिसमें जीएसटी सर्विस इत्यादि भी शामिल होते हैं और इन सभी चीजों की जरूरत है एक कंपनी को अपने अकाउंटिंग में लागू करनी होती है.

टैली कोर्स करने के फायदे क्या है?

छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े व्यवसाय तक चाहे वो कंपनी हो या सरकारी कार्यालय हर किसी को अपने अकाउंटिंग कार्य को मैनेज करने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है जिससे हर क्षेत्र में इसकी उपयोगिता बढ़ गई है ऐसे में टैली कोर्स को करना आपके भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है आप टैली सीखने के बाद किसी बैंक या कंपनी में अकाउंटेंट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं और एक अकाउंटिंग का कर्मचारी बनकर उनका पद सम्भाल सकते हैं इसके साथ ही आप कई सारे सेक्टर में भी अकाउंटेंट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं क्योंकि टैली और अकाउंटिंग एक ऐसी चीज़ है जो हर कंपनी हर सेक्टर में लागू होती है और उन्हें इसकी जरूरत भी होती है.

टैली कहाँ से और कैसे सीखें?

अगर आप टेली कोर्स करना चाहते हैं और इसमें अपना बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं तो टैली सीखने के लिए आप किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में जाकर ये कोर्स कम समय भी कर सकते है टैली सीखने के लिए यूट्यूब भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है इस कोर्स को करने के साथ साथ आपको इसकी प्रैक्टिस करनी भी बहुत जरूरी है क्योंकि टैली कोर्स करने के बाद जैसे ही आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इसमें नॉलेज है और एक्सपिरियंस दोनों को बताना पड़ता है जिसके हिसाब से आपकी सैलरी का निर्धारण होता है इसीलिए टैली में प्रैक्टिस करना बहुत ज़रूरी है वर्तमान में उपयोग की साधनों के बारे में जानकारी होना हम सभी के लिए आवश्यक होता है इसलिए टैली की जानकारी भी आपको होना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़े: SSC की तैयारी कैसे करें

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको टैली कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आप कैसे रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *