लड़कियों के लिए 12वीं साइंस के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन

12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद लड़कियों के मन में विचार आता है कि इसके बाद कौन साक रियर विकल्प चुनें इस समय उन्हें अच्छे मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है तो हम आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बारहवीं साइंस स्ट्रीम से करने के बाद करियर विकल्प से संबंधित जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढें.

12th science ke baad ladkiyon ke liye kon sa field best hai
12th science ke baad ladkiyon ke liye kon sa field best hai

12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?

1. मेडिकल क्षेत्र

यदि आपने साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास कर ली है तो आप मेडिकल क्षेत्र में भी अच्छा खासा कैरियरबनासकती हैंमेडिकल क्षेत्र में कई सारे करियर विकल्प होते हैं.

Skill India Mission 2024 के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका यहाँ से करें आवेदन

  • एमबीबीएस
  • फार्मेसी
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • माइक्रो बायोलॉजी
  • बीएससी नर्सिंग
  • फिजियोथैरेपिस्ट
  • बायो केमिस्ट्री
  • स्पीचथेरेपी
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट

12वीं विज्ञान पीसीबी के बाद उच्च वेतन कोर्स

  • MBBS
  • Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • BSc Nursing
  • Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
  • Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS)
  • Bachelor of Pharmacy (BPharma)
  • Paramedical Courses
  • Bachelor of Hospital Management/Administration
  • BSc Psychology, BSc Biology

मेडिकल कोर्स करवाने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • अमृता विश्व विद्यापीठम
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,जोधपुर
  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
  • इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
  • सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
  • श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैंगलोर
  • शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी
  • इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • पार्क कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • समुंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइमस्टडीज, पुणे

NEET के बिना 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज

  • BSc Nursing
  • BSc Nutrition and Dietetics
  • Sc. Clinical Research
  • BHMS course
  • Bachelor of Pharmacy
  • BSc Psychology
  • BSc Forensic Science
  • BSc Optometry
  • Sc. in Medical Imaging Technology
  • BSc Agricultural Science
  • BSc Cyber Forensics
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • BTech Biomedical Engineering
  • BSc Fisheries

मेडिकल कोर्स के बाद करियर क्षेत्र

  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • नर्सिंग होम
  • फार्मास्युटिकल कंपनियां
  • स्वास्थ्य संस्थान
  • आयुर्वेदिक संस्थान

2. इंजीनियरिंग क्षेत्र

बारहवीं में साइंस स्ट्रीम लेने के बाद इंजीनियरिंग क्षेत्र में बहुत से करियर विकल्प होते हैं यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारियां प्रदान करेंगे.

इंजीनियरिंग कोर्स

12वीं विज्ञान के बाद सबसे अधिक किए जाने वाले कोर्स में आता है इंजीनियरिंग. इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो विविध विशेषज्ञता और आकर्षक करियर के अवसरों के कारण उम्मीदवारों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है इंजीनियरिंग के बहुत से अलग-अलग प्रकार होते हैं जिनमें से कुछ का नाम नीचे दिए हुए हैं.

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • औद्योगिक इंजीनियरिंग
  • न्यूक्लिअर इंजीनियरिंग
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग
  • एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
  • एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
  • मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग
  • मरीनइंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनीरिंग ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबादः
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनीरिंग, मैसूर
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम
  • मणिपालइंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल
  • इंडियनइंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास

3.नर्सिंग क्षेत्र

साइंसस्ट्रीम सेबारहवीं पास करने के बाद लड़कियां नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकती है नर्सिंग कोर्स में लड़कियों को रोगी की देखभाल, डॉक्टर की मदद करना, इलाज के दौरान होने वाले सभी तरह के कार्यों, कार्य के साथ टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ की देख रेख करना और उनकी कॉउंटिंग करना, उन्हें टीका लगाना, स्वच्छता आदि से संबंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है जिसके बाद वे किसी चिकित्सा संस्थान में एक नर्स के तौर पर कार्य कर सकती है और वेतन प्राप्त कर सकती है.

भारत में टॉप 10 नर्सिंग कॉलेज

  • आचार्य स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
  • क्रिश्चियनमेडिकलकॉलेज, वेल्लोर
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
  • सशस्त्र बल मेडिकलकॉलेज, पुणे
  • एनआईएमएस विश्वविद्यालय, जयपुर
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मंगलौर
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल रिसर्च एंड एजुकेशन, पांडिचेरी
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

4.फार्मेसी क्षेत्र

साइंसस्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में कई करियरऑप्शन होते हैं जिनमें से एक फार्मेसी भी है इसमेंदवाइयों को बनाने से लेकर उनके प्रयोग तक का अध्ययन कराया जाता हैकोर्स पूरा करने के बाद आप किसी निजी या सरकारी अस्पतालोंमेंफर्मासिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं इसके अलावा औषधालयों में भी कार्य कर सकते हैं.

5.फैशन डिज़ाइनिंग

जिन लड़कियों से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास की है उनके लिए फैशन डिज़ाइनिंग भी एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है इस कोर्स में आपको कपड़ों के फैशन, उनकी बनावट और स्टाइल के बारे में पढ़ाया जाता है और फैशन ट्रेंड के हिसाब से कपड़ों का डिजाइन तैयार किया जाता है इस कोर्स को करने के बाद लड़कियां किसी मोडलिंग एजेंसी, ईवेंट या फिर फैशन ऑर्गेनाइजेशन में कार्य कर सकती है स्वयं का कार्य शुरू करने के लिए फैशन स्टूडियो भी खोल सकतीहै और पैसे कमा सकती है.

महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत राज्य में बनेंगे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क

फैशन डिज़ाइनिंग डिग्री में दी जाने वाली स्नातक विशेषज्ञताएं

  • बीडेस फैशन डिजाइन
  • बी.देस चमड़ा डिजाइन
  • बी.देस टेक्सटाइल डिज़ाइन
  • बी.देस फैशनकम्युनिकेशन
  • बी.देस फुटवियर डिजाइन और उत्पादन
  • बी.देस एक्सेसरी डिजाइन
  • बी.देस फैशन और लाइफस्टाइल सहायक उपकरण (हस्तनिर्मित सहायक उपकरण और आंतरिक उत्पाद)
  • बी बी.देस निटवेअर डिज़ाइन
  • बी.देस परिधान उत्पादन

6.जर्नलिज्म

यदि आपको लिखने का शौक है या फिर समाचार पत्रों खबरें छापनेमें रुचि है तो आप बारहवीं साइंस स्ट्रीम से कराने के बाद जर्नलिज्म के क्षेत्र में अपना करियर बना सकती है इस क्षेत्र में आपको किसी घटनास्थल, घटना, किसी भी विषय या फिर जनता के मुद्दों को गहराई से जानकार उसे मीडिया, रेडियो, टेलीविजन, समाचार पत्र आदि के माध्यम से प्रकाशित करके खबर का दुनिया तक पहुंचाना है जर्नलिज़म के क्षेत्र मेंकरियरके तौर पर आप रिपोर्ट, संपादक, पत्रकार जैसे पदों पर कार्य करके पैसे कमा सकती है.

7.भारतीय प्रशासनिक सेवा

यदि आप एक लड़की है और प्रशासनिक सेवा में अपना करियर बनाना और आपने बारहवीं साइंस स्ट्रीम से कर रखा है तो आप आईएएस आईपीएस या आईएफएस जैसे पदों की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती है एग्जाम करने के बाद आपको जॉब मिल जाएगी आई पी एस अधिकारी अपने क्षेत्र की पुलिस और सुरक्षा का कार्यभार संभालना है आईएएस अधिकारी प्रशासनिक कार्यों की जांच पड़ताल और उनका कार्यान्वयन करता है इन क्षेत्रों में करियर बनाने के बाद अच्छा वेतन तो मिलता ही है साथ में ये पद प्रतिष्ठा वाले है.

बीएससी एग्रीकल्चर क्या है: कोर्स के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन

8.कंप्यूटर साइंस

यदि आपकी रूचि कंप्यूटर के क्षेत्र में है तो आप कंप्यूटर साइंस से संबंधित कोर्स करके डेटाबेस मैनेजमेंट,वेब डेवलपमेंट,सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर विकास,डिजिटल मीडिया जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकती है कंप्यूटर से संबंधित कोर्सों में प्रोग्रामिंग, कोडिंग, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, डेटा विश्लेषण सिस्टम डिजाइन आदि जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं जिससे आप कंप्यूटर क्षेत्र में पारंगत हो जाते हैं इन कोर्सों को करने के बाद आप किसी वित्तीय संस्थान, बैंक टेक्नोलॉजी कंपनी,सॉफ्टवेयर कंपनी आदि में कार्य करके अच्छा खासा वेतन प्राप्त कर सकती हैं इसके अलावा स्वयं का कार्य भी शुरू कर सकती हैं.

कम्प्यूटर मे डिप्लोमा कोर्सेज

  • Diploma In Web Development,
  • Diploma In Computer Hardware & Networking,
  • Diploma In Computer Programming,
  • Certificate Course In CADD,
  • Diploma In Office Automation,
  • Diploma In Digital Marketing,
  • Certificate Course In E – Commerce Design and
  • Diploma In Information Technology Et

साइंस से 12वीं करने के बाद बेहतर करियर ऑप्शन

साइंस से 12वीं करके कोई कोर्स भी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए ये सैमुअल कोर्सेज बेहद शानदार हो सकता है जो कि इस प्रकार हैं-

  • यूटीकल्चर एंड हेयरड्रेसिंग में डिप्लोमा
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • फैशन डिजाइनिंग–डीएफडी
  • ड्रेस डिजाइनिंग–डीडीडी
  • चित्रांकन और रंगाई
  • कटाई और सिलाई
  • वेब डिजाइनिंग
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग
  • सूचान प्रौद्योगिकी _
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट–डीएएसडी
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग–डीटीडी
  • अस्पताल एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन
  • शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास
  • फ़िल्म कला एवं ए/वी संपादन
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया
  • प्रिंट मीडिया जर्नललिज़्म एंड कम्युनिकेशंस
  • फिल्म निर्माण एवं डिजिटल वीडियो निर्माण
  • जन संचार
  • मास मीडिया और रचनात्मक लेखन
  • एनीमेशन फिल्म निर्माण
  • एयरहोस्टेस
  • हवा चालक दल
  • इवेंट मैनेजमेंट और
  • विदेशी भाषा यूएजीई पाठ्यक्रम आदि.

आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का लेख “लड़कियों के लिए 12वीं साइंस के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिये तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *