ये तो आप सभी लोग जानते हैं कि हर साल रेलवे में बहुत सी वैकेंसीज निकलती हैं इन्हीं में से एक होती है रेलवे स्टेशन मास्टर की भर्ती जो कि एक स्टेशन पर ट्रेनों की आवा जाही को मैनेज करने का काम करते हैं और स्टेशन मास्टर का पद बहुत ही जाना माना पद है और बहुत से कैंडिडेट का यह सपना होता है कि वो रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर जॉब पाए लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि कैसे ट्वेल्थ के बाद कोई कैंडिडेट स्टेशन मास्टर बन सकता है इन्हें काम क्या करना होता है इन्हें वेतन कितना मिलता है भर्ती प्रक्रिया क्या होती है सिलेबस क्या होगा और आप इस पद के लिए आने वाली भर्तियों के बारे में कैसे और कहाँ पर पता करेंगे तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
रेलवे स्टेशन मास्टर को क्या काम करना होता है?
रेलवे स्टेशन मास्टर को स्टेशन पर 8 घंटे ड्यूटी करनी होती है जो की शिफ्ट वाइज होती है और 1 दिन में तीन शिफ्ट चलती है स्टेशन मास्टर किसी भी स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही को मैनेज करने का काम करते हैं उस रेलवे स्टेशन पर कौन सी ट्रेन किस समय आएगी वह कौन से ट्रैक से गुजरेगी इसके लिए अपने केबिन से पटरियो को बदलन, सिग्नल्स को ऑपरेट करना और यह सुनिश्चित करना कि स्टेशन पर सभी कुछ नियमों के अनुसार चल रहा है इसके साथ ही अपने स्टेशन पर यात्रियों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना, उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो, साथ ही स्टेशन के रखरखाव, साफ सफाई करवाना, आदि इस तरह के बहुत से कार्यों की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर की होती है.
स्टेशन मास्टर का प्रमोशन किस पद पर होता है?
स्टेशन मास्टर का प्रमोशन दो तरह से होता है एक नॉर्मल प्रमोशन और दूसरा डिपार्टमेंटल एग्जाम के द्वारा, तो आइये इनके बारे में जान लेते हैं-
नॉर्मल प्रमोशन
स्टेशन मास्टर बनने के कुछ सालों के बाद कैंडिडेट का प्रमोशन एडिशनल स्टेशन सुपरिटेंडेंट के रूप में होता है जिसके बाद कैंडिडेट का प्रमोशन स्टेशन सुपरिंटेंडेंट के रूप में होता है जिसके बाद असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर और फिर डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर के रूप में कैंडिडेट का प्रमोशन होता है.
डिपार्टमेंटल एग्जाम के द्वारा
इसमें स्टेशन मास्टर के रूप में 5 साल कार्य करने के बाद कैंडिडेट डिपार्टमेंटल एग्जाम पास करके सीधे असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर के पद पर प्रमोशन पा सकते हैं.
यह भी पढ़े: दरोगा का प्रमोशन कहा तक होता है और वेतन कितना मिलेगा
स्टेशन मास्टर बनने के लिए पात्रता क्या रखी गयी है?
स्टेशन मास्टर बनने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है फिर चाहे कैंडिडेट में ग्रेजुएशन किसी भी विषय से पास की हो और कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 33 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमें ओबीसी वालो को 3 साल की और एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट दी जाती है.
स्टेशन मास्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?औ
स्टेशन मास्टर बनने के लिए आरआरबी का एनटीपीसी एग्जाम देना होता है जिसमें सीबीटी वन और सीबीटी टू पेपर होते है सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट जो कि कंप्यूटर पर देना होता है जिसके बाद कंप्यूटर बेस ऐप्टिट्यूड टेस्ट होता है फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल लिया जाता है.
सीबीटी 1
इसमें जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न, मैथमैटिक्स के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं इस तरह से ये 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें डेढ़ घंटे का समय दिया जाता है जिसमें सभी को ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं और 1/3 निगेटिव मार्किंग होती है.
सीबीटी 2
इसके पेपर में जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, मैथमैटिक्स के 35 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे इस तरह से 100 20 नवंबर के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें डेढ़ घंटे का समय दिया जाता है इसमें सभी को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है.
रिटेन एग्जाम का सिलेबस:- इन दोनों पेपर का सिलेबस सेम ही होता है बस प्रश्नों की संख्या ज्यादा और कम होती है.
मैथमैटिक्स
इसमें सिंप्लिफिकेशन, इंटरेस्ट, परसेंटेज, रेशियो एंड प्रोपोर्शन, नंबर सिस्टम, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, प्रॉफिट ऐंड लॉस, एलिमेंट्री अलजेब्रा, मेंसुरेशन, फ्रेक्शन, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट आदि से प्रश्न आते हैं.
यह भी पढ़े: डीएम और एसएसपी में कौन ज्यादा पॉवरफुल है?
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग
इसमें क्लासिफिकेशन, एनोलॉग, नंबर ऐल्फाबेट सीरीज, कोडिंग एंड डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, क्लॉक एंड कैलेंडर, डायरेक्शन एंड डिस्टेंस, वर्ल्ड फॉर्मेशन, नॉन वर्बल रीज़निंग, मिसिंग नंबर, वैन डायग्राम, पज़ल आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
जनरल अवेयरनेस
इसके पेपर में करंट अफेयर्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटी, कंप्यूटर्स, स्पोर्ट्स, अवार्ड्स, बुक्स एंड ऑथर, एनवायरनमेंट, नैचुरल रिसोर्सेस, पेरिओडिक टेबल, आइटम एंड मोलीकुलर्स, केमिकल रिएक्शन एंड इक्वेशन, सोर्स ऑफ एनर्जी आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
साइको टेस्ट
लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर बेस टेस्ट होता है जिसे हम साइको टेस्ट भी बोलते हैं साइको टेस्ट भी कंप्यूटर पर देना होता है जिसमें अलग अलग तरह के पांच टेस्ट होते हैं मेमोरी टेस्ट, फॉलो डायरेक्शन टेस्ट, डेप्थ परसेप्शन टेस्ट, कॉन्सन्ट्रेशन टेस्ट, पर्सेप्चुअल टेस्ट. ये टेस्ट पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
मेडिकल टेस्ट
इसमें कैंडिडेट की आंखो की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए उसके कान बिल्कुल सही होनी चाहिए कान बहने या कम सुनाई देने जैसी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए कैंडिडेट में कलर ब्लाइंडनेस जैसी कोई समस्या भी नहीं होनी चाहिए कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट करने के लिए कैंडिडेट को अलग तर्क का के पेपर दिखाया जाता हैं जिनके बीच में एक अलग रंग का नंबर लिखा होता है जिसके बारे में एक कैंडिडेट को बताना होता है ब्लड टेस्ट और चेस्ट एक्सरे आदि इस तरह के टेस्ट करवाए जाते है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इसमें कैंडिडेट को 10th, 12th की मार्कशीट ग्रैजुएशन की है या कोई डिप्लोमा किया है तो उसका सर्टिफिकेट भी ले जा सकते हैं जाति प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार और 10 फोटो आदि डॉक्यूमेंट लेकर जाने होते हैं जिसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट को छह महीने की ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है और इस तरह कोई कैंडिडेट स्टेशन मास्टर बनता है.
स्टेशन मास्टर के लिए आने वाली भर्तियों के बारे में कैसे और कहाँ पता करेंगे?
स्टेशन मास्टर की भर्ती का पता करने के लिए आपको गूगल पर rrbcdg.gov.in करना होगा जिसके बाद आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे और यहीं पर नीचे आने पर आपको रेलवे में चल रही सभी लेटेस्ट भर्तियाँ दिख जाएगी और स्टेशन मास्टर की भर्ती के बारे में भी आपको यहीं पर नोटिफिकेशन मिलेगी इसके लिए आप अप्लाई कर पाएंगे.
स्टेशन मास्टर को प्रतिमाह कितनी सैलरी दी जाती है?
रेलवे स्टेशन मास्टर को प्रतिमाह 40,000 से 50,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है जो कि इस समय के साथ 7 साल दर साल बढ़ता रहता है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रेलवे स्टेशन मास्टर बनने से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.