OT Technician कोर्स करे या नहीं, इसमे क्या काम करना पड़ेगा | OT Technician Course Kare ya Nahi

आपमें से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें समझ में नहीं आता है कि ओटी टेक्निशन कोर्स करे या नहीं इसमें किस तरह के काम करने होते है और किस तरह की नौकरियां इसमें मिलती है ओटी यानी ऑपरेशन थियेटर कोर्स जिसमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स मौजूद हैं और इस कोर्स को करने वालों की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है.

OT Technician Course Kare ya Nahi
OT Technician Course Kare ya Nahi

बहुत से कैंडिडेट को बीएससी नर्सिंग, बीफार्मा या बीएमएलटी ना करके इस ओटी कोर्स को कर रहे हैं क्योंकि ये एक कम ड्यूरेशन का कोर्स होता है और दूसरा इसमें खर्चा भी थोड़ा कम आता है लेकिन ये कोर्स करना सही रहेगा या नहीं दूसरे सभी कोर्सों के साथ कम्पेरिज़न करके आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

ओटी टेक्निशन कोर्स करे या नहीं?

ओटी में या तो आप बीएससी कर सकते हो जो की एक डिग्री कोर्स है या ओटी में ही डिप्लोमा कोर्स कर सकते हो यहाँ पर डिग्री कोर्स है 3 साल का होता है जिसमें 2,50,000 से 3,00,000 रूपये तक का खर्चा आ जाता है जबकि डिप्लोमा कोर्स मात्र 2 साल का होता है इसमें 1,50,000 के लगभग खर्च आता है और इन कोर्स को करने के लिए आपका 12th में बायोलोजी विषय होना जरूरी होता है तभी आप इस ओटी कोर्स में ऐडमिशन ले सकते हैं खैर इस कोर्स में आपको एंटोनी ऐंड फिजियोलॉजी, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट, ऑपरेशन रूम प्रोसीज़र, सर्जिकल फार्माकोलॉजी, सर्जिकल टेक्नोलॉजी, पेशेंट केयर इस तरह के टॉपिक पढ़ते पढ़ते है.

ओटी टेक्निशन को क्या क्या काम करने पड़ते हैं?

किसी भी तरह के ऑपरेशन या सर्जरी से पहले ऑपरेशन थिएटर को साफ करना, अच्छी तरह से पर्दे लगाना, और स्प्रे वगैरह करके उसे कीटाणुरहित बनाना, ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट इक्विपमेंट को ऑपरेशन रूम में सही जगह पर रखना, उनकी प्रॉपर व्यवस्था करना, जिससे कि डॉक्टर को किसी तरह की कोई समस्या ना आए ऑपरेशन रूम में इस्तेमाल की जाने वाली सभी तरह की मशीनों और उनकी सप्लाई को चेक करना, कहीं पर कोई कमी होने पर उसे ठीक करना, मरीजों को ऑपरेशन थिएटर में लेकर आना, उनके कपड़े बदलवाना, इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान ओटी टेक्निशियन ऑपरेशन रूम में ही रहता है और डॉक्टर की सहायता करता है जरूरत पड़ने पर उन्हें अलग अलग तरह के इक्विपमेंट देता है ऑपरेशन के दौरान किसी भी चीज़ की जरूरत पड़ने पर उसका अरेंजमेंट करने तक की जिम्मेदारी ओटी टेक्नीशियन की होती है तो ये इस तरह के काम ओटी टेक्निशन को करने होते है.

ओटी कोर्स करने के बाद आप कौन सी पोस्ट पर जॉब पा सकते हैं?

ओटी कोर्स करने के बाद ओटी टेक्नीशियन बनने के अलावा भी इसमें और भी बहुत सी नौकरियां हैं जिन्हें आप कर सकते हैं सर्जिकल असिस्टेंट, नर्स, मेडिकल इक्विपमेंट की मार्केटिंग का काम भी आप कर सकते हैं, हेल्थकेर ऐडमिनिस्ट्रेटर, टीचर, रिसर्च असिस्टेंट, हेल्थ केयर कंसल्टेंट इस तरह की नौकरियां हैं जिन्हें आप कर सकते हैं और महीने के 22,000 रुपये तक कमा सकते हैं.

ओटी कोर्स करना आपके लिए सही है या नहीं?

अगर आपको ऑपरेशन, सर्जरी, चीज़ फाड़ जैसी चीजों का शौक है तो आप ओटी कोर्स कर लीजिये बाकी इस कोर्स को करने वालों की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है क्योंकि जगह जगह पर हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं और ऐसे में सभी हॉस्पिटल में ओटी टेक्निशियन की जरूरत पड़ती ही रहती है बाकी जो और कोर्स है जैसे बीएससी नर्सिंग का कोर्स है ये भी बीएससी ओटी से बड़ा कोर्स होता है और इसमें खर्चा भी ज्यादा आता है.

यह भी पढ़े: 12th Biology ke baad kya kare: 12th बायोलॉजी के बाद मिलने वाली 10 से ज्यादा नौकरियां

बीएससी नर्सिंग के बाद भी नर्स बनने पर आपको हॉस्पिटल में ही काम करना पड़ता है बाकी नर्स का काम ओटी टेक्नीशियन से ज्यादा होता है इसी तरह बीफार्मा कोर्स भी 4 साल का होता है जिसमें 3,00,000 से 4,00,000 रूपये तक का खर्चा आता है जो की ओटी कोर्स से काफी ज्यादा होता है इस कोर्स को करने के बाद या तो आप अपना मेडिकल स्टोर खोले जिसमे अच्छा खासा खर्चा कर जाता है और या फिर आपको किसी कंपनी में ही काम करना पड़ता है इसी तरह बीएमएलटी तो सिर्फ 3 साल का ही होता है लेकिन इस कोर्स के बाद भी आपको किसी लैब में नौकरी करनी पड़ती है उस हिसाब से देखा जाए तो ओटी कोर्स भी आपके लिए बेस्ट रहेगा.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको ओटी टेक्नीशियन कोर्स करे या न करें इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपका इस टॉपिक से रिलेटेड या किसी अन्य टॉपिक से रिलेटेड कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़े: BA के बाद MA करे या MBA

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *