बीबीए क्या है? | बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है?

आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो ट्वेल्थ के बाद बीबीए कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी कि उन्हें बीबीए कोर्स करने के लिए क्या करना पड़ेगा बीबीए में कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है, बीबीए में फीस कितनी पड़ती है और बीबीए करने के बाद आपको क्या करना चाहिए आदि अगर आप भी बीबीए कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है तो बीबीए के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है?

बीबीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिज़नेस ऐड्मिनिस्ट्रेशन होता है यहाँ पर बिज़नेस में आप बैचलर की डिग्री प्राप्त कर रहे हैं बेसिकली ये तीन वर्ष का कोर्स होता है जो की छह सेमेस्टर में पूरा होता है इस कोर्स को आप प्राइवेट और रेग्युलर दोनों मोड से कर सकते हैं रेग्युलर में ये होता है की आपको कोर्स के लिए जाकर पढ़ना पड़ता है स्टडी करनी पड़ती है कॉलेज में और प्राइवेट में आप खुद चाहो तो खुद से ही पढ़ सकते हो.

bba ka hindi kya hota hai
bba ka hindi kya hota hai

तो यहाँ पर दोनों एक बेसिक अंतर होते हैं पर यहाँ पर एक चीज़ आपसे कहना चाहूंगी की अगर आप प्राइवेट मोड से कर रहे हैं तो आप तभी करिए जब कोई जॉब कर रहे हैं यानी आपके पास कोई एक्सपीरियंस आप ले रहे है उसके बाद आप प्राइवेट मोड से बीबीए कर सकते हैं इसका आपको बेनिफिट भी मिलेगा लेकिन अगर आप कहीं जॉब नहीं करते है बीबीए वैसे ही प्राइवेट कर रहे हैं तो मेरे हिसाब से सबसे अच्छा होगा कि आप रेगुलर करे क्योंकि रेगुलर करेंगे तो आप सीखेंगे इसलिए आप सीखने का प्रयास करिए.

बीबीए करने के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?

बीबीए में अगर आप एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आपको कम से कम ग्रेजुएशन से पहले इंटर पास होने चाहिए यानी की आपको 12th पास होना चाहिए और आपके पास 50% कम से कम मार्क्स होना चाहिए तो अगर 12th किसी भी स्ट्रीम से पास है तो आप भी बीबीए में ऐडमिशन ले सकते हैं लेकिन आपको ध्यान रखना है कि अगर आपने इंटर के बाद बीए कर लिया हैं बीएससी कर लिये है, बीकॉम कर लिए तो भी अगर आप चाहे तो फिर से बीबीए कर सकते हैं वैसे इसका फिर कोई मतलब नहीं बनता फिर आप सीधे एमबीए करिए.

बीबीए कोर्स की फीस कितनी पड़ती है?

अगर आपको बीबीए कोर्स करने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाता है तो लगभग 15,000 से 35,000 के बीच में इसकी फीस लग जाती है लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेज मिलता है तो आपको 1 से 1,50,000 रूपये की भी फीस लग सकती है बाकी फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है क्योंकि अलग अलग यूनिवर्सिटीज़ अलग अलग कॉलेज के हिसाब से फीस डिसाइड की जाती है आपको बता दें कि अगर आप इंटर फाइनल ईयर के भी स्टूडेंट हैं यानी 12th के स्टूडेंट हैं और अभी आपका रिज़ल्ट नहीं आया है तो भी आप इसके लिए फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं.

बीबीए कोर्स में ऐडमिशन कैसे लें?

बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास कई प्रोसेस होते हैं एक तो होता है ऐडमिशन टेस्ट और दूसरा ये होता है की आप एक एंट्रेंस टेस्ट देने के बाद फिर मेरिट सेलेक्शन होता है और एक होता है इंटरव्यू प्रोसेस तो यहाँ पर अगर मैं बात करूँ तो बेसिकली आपको एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता उसी के बेस पे आपका सेलेक्शन होता है ये कुछ एंट्रेंस टेस्ट है जैसे- NPAT, UGAT, IPMAT, AUMAT एंड BHU UET आदि तो ये सारे यहाँ के एडमिशन टेस्ट है.

बीबीए कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्टस होते हैं ?

बीबीए के लिए डिफरेंट डिफरेंट सब्जेक्ट्स है लेकिन अगर सबसे पॉपुलर सब्जेक्ट की अगर बात करें तो पॉपुलर सब्जेक्ट में आपको फाइनेन्स आपका एक पॉपुलर सब्जेक्ट माना जाता है उसके बाद ह्यूमन रिसोर्सेस से भी लोग बहुत से लोग करते है ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट उसके बाद यहाँ पर मार्केटिंग सबसे बेस्ट मेरे हिसाब से यहाँ पर आपके पास क्षेत्र है मार्केटिंग का क्योंकि मार्केटिंग में करियर बहुत अच्छा रहता है थोड़ा सा स्टार्टिंग में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है काफी मेहनत करनी पड़ती है पर अगर आप एक बार मार्केटिंग में सक्सेस हो जाते हैं तो ये आपको बहुत अच्छी यहाँ पर सैलरी मिल जाती है इवन कमिशन भी आपको मिलता रहता है.

तो मार्केटिंग में भी अपना कैरियर देख सकते हैं साथ ही साथ इंटरनेशनल बिज़नेस में भी अपना करियर दे सकते हैं इंटरनेशनल बिज़नेस का मतलब होगा एक्सपोर्ट इंपोर्ट में अपना करियर बना सकते हैं उसके बाद आप बैंकिंग एंड इंश्योरेंस भी कर सकते हैं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कर सकते हैं कम्यूनिकेशन एंड मीडिया मैनेजमेंट में कर सकते हैं हॉस्पिटैलिटी में कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट में या फिर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर में भी आप कर सकते हैं मार्केटिंग में सबसे ज्यादा अच्छी कैटेगरी है.

यह भी पढ़े: एयर होस्टेस कैसे बने? 

लेकिन मार्केटिंग करने से पहले एक बार थोड़ा सा अपने आप को देख लीजिए आप आपकी कम्युनिकेशन इसकी कैसी है आपकी इंग्लिश कैसी है ये सब आपको थोड़ा सा मेंटेन करना पड़ेगा क्योंकि मार्केट में आप जायेंगे तो अच्छी अच्छी कंपनियों के टॉप बॉस से आप मिलेंगे तो उन्हें आपको इंग्लिश में कम्यूनिकेट करना पड़ेगा और साथ ही साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल डिपेंड करती है कि आप कितना ऑर्डर लेकर आते हैं और अगर मार्केटिंग में अगर आप ऑर्डर लेके नहीं आ पाते हैं तो फिर वहाँ पर आपका कैरियर सिक्योर नहीं है तो इसलिए मार्केटिंग करने से पहले एक बार थोड़ा सा अपने आप को एक बार जांच परख लें कि हाँ आपकी कम्यूनिकेशन स्किल में दम है या फिर नहीं अगर नहीं दम है तो क्या आप उसे मेंटेन कर सकते हैं या फिर नहीं.

और ह्यूमन रिसोर्स में ये आपको ऑफिस में बैठकर काम करना पड़ता है इसको बेसिकली एचआर बोलते हैं तो ये क्या करता है कि जितने लोग कंपनी में काम करते हैं उनके उनसे सही ढंग से काम लेना तो इसका काम है ह्यूमन रिसोर्स का और फाइनैंस में आपको कंपनी के लिए फाइनैंस से संबंधित काम आपको करना पड़ता है तो ये सारी चीजें हैं इनमें आप कोई भी एक लेके पढ़ सकते हैं.

बीबीए के बाद करियर क्या हो सकता है?

बीबीए करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट फर्म में जाकर ज्वॉइन कर सकते हैं आपने जिससे बीबीए किया है अगर आपने एचआर से किया है तो एचआर की पोस्ट पे आप जा सकते हैं लेकिन यहाँ जूनियर एचआर ही आप बन पाएंगे बहुत सीनियर एचआर अब तत्काल नहीं बन पाएंगे अच्छी कंपनियों में साथ ही साथ मार्केटिंग में किया तो अब मार्केटिंग में जाके तुरंत जाके वहाँ पर सेलेक्ट हो सकते हैं.

बीबीए के बाद स्टार्टिंग सैलरी कितनी रहती है?

बीबीए करने के बाद सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है आपकी सैलरी तो आपको बता दें कि बीबीए करने के बाद आपकी सैलरी 15000 से 20,000 रूपये आपकी स्टार्टिंग सैलरी हो सकती है आगे बढ़के ये 50,000 से 1,00,000 रूपये तक हो सकती है.

यह भी पढ़े: DM vs ADM vs SDM किसके पास ज्यादा पावर होती है?

अगर आपने बीबीए कर लिया है तो यहाँ पर मैं आपको सजेस्ट करुँगी कि आप एमबीए कोर्स भी कर लीजिये अगर आप एमबीए का कोर्स भी कर लेते हैं तो यहाँ पर आपके कैरिअर ग्रोथ बहुत हाई है आप हाई अचीवमेंट पे हो जाएंगे ठीक है यानी की आप बहुत कुछ अचीव कर लेंगे एमबीए करने के बाद क्योंकि स्टाफ सीनियर मोस्ट पोस्ट के साथ साथ यानी की किसी कंपनी के मैनेजर की पोस्ट को भी आप प्राप्त कर सकते है तो वहाँ पर जो है आपकी संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है एमबीए का फुल फॉर्म होता है मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और थोड़ा सा कॉस्टली ये कोर्स है इस कोर्स को करने से पहले आप ध्यान दे लीजिएगा कि कौन सी यूनिवर्सिटी सबसे बेस्ट हैं तो उनमें से आप इस कोर्स को करिएगा.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बीबीए कोर्स इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं की ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में किसी अन्य कोर्स के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Notepad kya hai in Hindi: नोटपैड क्या है?

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *